जगदलपुर। समाजसेवी रंजीत जख्मी ने कोरोना वैश्विक महामारी से होंने वाली मौतों को आपदा के कारण हुई मौत माना जाए तथा इससे पीडित किसी परिवार के यदि किसी सदस्य की र्मोत होती है तो मृतक के परिजनों को दस लाख का अनुतोष मुआवजा केद्र सरकार द्वारा दिया जाए । उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति भबन ने उनके पत्र को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को नियमानुसार कार्यवाही करने की अनुसंशा के साथ भेज दिया है । बताया जाता है कि यह पत्र उन्हीने कानेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति तक प्रेषित किया है।
यदि देशभर में व्याप्त वैश्विक महामारी के वजह से लोग घरों में कैद हैं और बदहाली की जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं ऐसी स्थिति में यदि कोरोना से मृत्यु होती है तो केंद्र सरकार को निश्चित तौर पर उन्हें मुआवजा देनी चाहिए तथा इस बीमारी को प्राकृतिक आपदा के तौर पर माना जाना चाहिए।
No comments:
Post a comment