मैनपुर। जिला पंचायत लोकेश्वरी नेताम मैनपुर कृषि विभाग सभापति के निगरानी में कृषि विभाग मैनपुर आर. ई. ओ. द्वारा निशुल्क धान बीज किसानों को वितरण किया गया।
ग्राम पंचायत जिड़ार अंतर्गत आश्रित ग्राम सिहार , जिड़ार,बुडार, चलकी पारा, तथा ग्राम पंचायत तुहामेटा आश्रित ग्राम कोनारी, कंवरआमा, नारी पानी, के किसानों को निशुल्क धान की बीज दिया गया साथ ही साथ अरहर एवं तील का बीज भी दिया गया, तथा बीज को उपचारित करने के लिए जैविक दवाइयां भी प्रदान की गई एवं किटनाशी जिंक एवं निदानाशी भी दी गई ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। कृषि विभाग आर ई ओ द्वारा किसानों को कृषि संबंधित खरीफ फसल की जानकारी एवं मार्गदर्शन भी दी गई।Tags,
mainpur breaking news। gariaband breaking news
No comments:
Post a comment