मैनपुर। आज श्रवण मास की प्रथम दिवस के पुण्य अवसर पर गरियाबंद जिले की पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मैनपुर तहसील अंतर्गत आने वाले पंचायतों की सरपंच को पुलिस परिसर मैनपुर में बुलाकर बैठक लिया।
आपको बता दें कि दोपहर 1:00 बजे से ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के सरपंचों को बैठक लेकर सभी पंचायतों की हाल चाल पूछा एवं किसी भी प्रकार की घटना के लिए आगाह करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर पुलिस विभाग यथासंभव सहयोग करेगी।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बैठक में उपस्थित सभी सरपंचों को श्रावण मास के प्रथम दिवस के उपलक्ष में गमछा और नारियल भेंट कर सावन मास की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
Tags,
superintendet of police bhojram patel, satta khabar
like
ReplyDelete