मैनपुर क्षेत्र हमेशा से ही लो वोल्टेज एवं विद्युत कटौती जैसे समस्या से जुझती रही है. लिहाजा क्षेत्र की जनता आम नागरिक एवं किसान परेशान रहते हैं।
पिछले 1 सप्ताह से लगातार low voltage होने की वजह से मैनपुर क्षेत्र की किसानों की फसल बर्बाद होने की कगार पर है क्योंकि मैनपुर क्षेत्र में अधिकतर किसान रबी की फसल के बतौर मुख्य रूप से धान की खेती करते हैं और धान की फसल को अत्यधिक मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है परंतु विद्युत सप्लाई कम होने की वजह से भरपूर पानी की सिंचाई नहीं हो पाती।
अधिकतर गर्मी की मौसम आते ही यह समस्या देखने को मिलती है जिससे घर पर लोग पंखे cooler तक नहीं नहीं चला पाते। हफ्ते दिन बीतने के बावजूद मैनपुर विद्युत विभाग हमेशा से ही इस समस्या से निजात पाने में असफल रही है जिसकी खामियाजा आम जनता एवं किसानों को भोगनी पड़ती है।
mainpur vidhut vibhag
No comments:
Post a comment