मैनपुर। ब्लाक मुख्यालय मैनपुर से करीब 8 किमी दूर गोपालपुर पंचायत के ग्राम- कोदोभाट , सालेभाट मे दो सख्श जिसमें एक महिला और एक पुरुष जो कि रात में गाँव की पालतू मवेशी को बीक्री हेतु अनयत्र स्थान तस्कर करने की फिराक में थे।
भनक लगते हि ग्रामीणों ने दोनों मवेशी तस्करों को धर दबोचा तथा देर रात होने की वजह से गाँव के ही सासकीय भवन में रखा गया तथा पुलिस👮🚔 विभाग मैनपुर को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई।
दोनों पति-पत्नि मवेशी तस्कर गरियाबंद पारा गांव का बताया जा रहा है, मैनपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनों मवेशी चोर को हिरासत में लिया गया है ।
कुछ दिन पूर्व भी मवेशी चोरी होने पर ग्रामीण चौकन्ने हुए थे जो कि कुछ दिन पूर्व कोदोभाट से मवेशी चुरा कर नगरी थाना अंतर्गत साकरा के समीप बिलभद्दर में बेचा गया था।
No comments:
Post a comment